रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बजाज फायनेंस पर लगाई 2.5 करोड़ की पेनाल्टी, जानिए क्या है मामला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गैर-बैंकिंग वित्‍तीय सेवाएं देने वाली कंपनी बजाज फायनेंस पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि बजाज फायनेंस पर यह जुर्माना ग्राहको के साथ बदसलूकी करने के आरोप की वजह से लगया गया है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी पर ग्राहकों के साथ गलत तरीके इस्तेमाल करके वसूली करने का आरोप लगाया गया है. बजाज फायनेंस जो तरीका अपनाकर ग्राहकों से वसूली करता है. वह नियामक के नियमों के खिलाफ है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि बजाज फायनेंस के खिलाफ ग्राहकों की कई शिकायतें मिली थीं. बजाज फायनेंस के खिलाफ बकाया पैसों की रिकवरी और कलेक्‍शन करने में गलत तरीके इस्तेमाल करने के आरोप लगाए जा रहे थे. जिसकी हमें लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद RBI ने बजाज फायनेंस पर कार्रवाई की है। बजाज फायनेंस के खिलाफ निष्पक्ष व्यवहार संहिता के उल्लघंन की शिकायतें भी मिली थीं. ऐसे में कंपनी पर रेगुलेटरी नियमों का उल्‍लंघन करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है।

Comments are closed.