अनुसुईया उइके से शिक्षा विकास समिति मणिपुर के जनरल सेक्रेटरी डा.एम.चौरजीत सिंह की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
इंफाल , 17 मई। मणिपुर राज्यपाल की अनुसुईया उइके से राजभवन इंफाल में डा.एम.चौरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी शिक्षा विकास समिति मणिपुर के साथ संस्था के सात अन्य सदस्यों ने मुलाकात शिक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विगत दिनों की घटना में संस्था द्वारा संचालित स्कूल में हुई क्षति के संबंध में बताया और छात्रों की शिक्षा में उत्पन्न हुए व्यवधान से भी अवगत कराया।

राज्यपाल मणिपुर से कुलदीप सिंह ने की मुलाकात

मंगलवार को अनुसुईया उइके , राज्यपाल मणिपुर से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू करने में मुख्यमंत्री को सलाह देने के लिये नियुक्त कुलदीप सिंह ने मुलाकात की और प्रदेश की वर्तमान स्थिति, शांति सदभाव स्थापित करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। राज्यपाल ने विगत दिनों उनसे मिले विभिन्न सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक संगठनों द्वारा बताई गई सुरक्षा संबंधी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये सुरक्षा सलाहकार को निर्देशित किया।

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुख्यमंत्री एन.वीरेन सिंह ने की मुलाकात

दिनॉंक 16 मई 2023 मंगलवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन इंफाल में मुख्यमंत्री एन.वीरेन सिंह ने मुलाकात की और प्रदेश की वर्तमान स्थिति उनके एवं प्रदेश सरकार द्वारा शांति सदभाव स्थापित करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, पीड़ितों को राहत पहुँचाने एवं पुर्नवास के लिये किये जा रहे प्रयास और सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही सुरक्षा संबंधी कार्यवाही से विस्तार से अवगत कराया।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत दिनों उनसे विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा मिलकर समस्याएं एवं समाधान के उपाए करने का अनुरोध किया गया हैं। राज्यपाल ने प्राप्त समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनका शीघ्र निराकरण कराने, राहत एवं पुर्नवास के कार्य आवश्यकता अनुसार शीघ्र प्रारंभ के लिये निर्देशित किया गया।

Comments are closed.