अगले सप्‍ताह सिडनी में होने वाली क्‍वाड नेताओं की बैठक रद्द

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 मई। क्‍वाड नेताओं की बैठक अगले सप्‍ताह सिडनी में होनी थी। इस बैठक में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की भागीदारी करने से इंकार करने के बाद यह बैठक रद्द कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने इसकी घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान तथा भारत के नेताओं की बैठक इस महीने की 24 तारीख को सिडनी में होनी थी। जो बाइडेन 23 मई को संघीय संसद को संबोधित करने वाले थे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने कहा कि उनकी सप्‍ताहांत में जापान में जी-7 शिखर सम्‍मेलन में जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो कि‍शिदा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ बैठक होने की आशा है।

एंथनी अल्‍बनीज ने कहा कि ये नेता इस अविध के दौरान एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करने के साथ राष्‍ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी निर्धारित द्विपक्षीय बैठक के लिए सिडनी की यात्रा करेंगे।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वे क्‍वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे। जो बाइडन ने पापुआ न्‍यू गिनी की अपनी यात्रा को भी रद्द कर दिया है। मंगलवार शाम को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि गहराते घरेलू राजनीतिक और आर्थिक संकट तथा ऋण के कारण कांग्रेस के नेताओं में बढ़ते गतिरोध के कारण वे जापान के जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करने के बाद वाशिंगटन लौट आएंगे।

Comments are closed.