समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
देश के 33 राज्यों के 763 जिलों में आज यानि शुक्रवार से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की तैयारी का पूर्वाभ्यास का दूसरा चरण आज शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है। बता दें कि इसी के तहत चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया है।
इस अभ्यास यानि ड्राई रन में राज्य, जिला, प्रखंड और अस्पताल स्तर के अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के सभी पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा।
Chennai: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan visits Rajiv Gandhi Government General Hospital to review the dry run for administering #COVID19 vaccine #TamilNadu pic.twitter.com/cur0niPI7n
— ANI (@ANI) January 8, 2021
चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि पहले जिन चार राज्यों में ड्राई रन हुआ था, उससे काफी सबक मिले हैं। इन्हें ध्यान में रखकर पूरे देश में ड्राई रन करवाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।
Comments are closed.