समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों के वॉयसओवर के साथ नई संसद का वीडियो साझा किया है, जिनमें प्रधानमंत्री के अनुरोध पर नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का वॉयसओवर वीडियो भी साझा किया है।
अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:
“कई लोग #MyParliamentMyPride पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। बहुत ही भावुक वॉयसओवर के जरिये वे इस बात पर गर्व की भावना व्यक्त कर रहे हैं कि हमारे देश को एक नई संसद मिल रही है, जो लोगों की आकांक्षाओं को और अधिक उत्साह के साथ पूरा करने के लिए काम करती रहेगी।
“कामना करता हूँ कि लोकतंत्र का यह मंदिर भारत के विकास आरेख को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाता रहे। #MyParliamentMyPride”
May this Temple of Democracy continue strengthening India’s development trajectory and empowering millions. #MyParliamentMyPride https://t.co/hGx4jcm3pz
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
Comments are closed.