समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज यानि शुक्रवार दोपहर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 8वें दौर की बातचीत शुरू हो गई है। किसान प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश मौजूद हैं।
दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे विज्ञान भवन में आठवें दौर की बातचीत प्रस्तावित, जो बीते 4 दिसंबर को हुई 7वें वार्ता के दौरान तय हुई थी। दोनों पक्ष एक महीने से जारी गतिरोध को किसान आंदोलन के आज 44वें दिन इस 8वीं मीटिंग खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले 4 जनवरी को हुई 7वें बैठक बेनतीजा रही थी। अभी तक हुई बातचीत में कोई हल नहीं निकला है. किसान आंदोलन का आज 44वें दिन में आज किसानों की सरकार के साथ 8वें दौर की मीटिंग हो रही है।
किसान और केंद्र सरकार के बीच होने वाली 8वें दौर से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे।
तो वहीं वार्ता से पहले प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अब इस आंदोलन को खत्म कराने की जिम्मेवारी केवल सरकार पर है। टिकैत ने कहा कि हमारे पास अब कोई फॉर्मूला नहीं है। सरकार के पास फॉर्मूला है, सरकार के पास बहुत ज्ञानी लोग हैं वो लेकर आएंगे। टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं ने बता दिया है कि कानून की वापसी, एमएसपी पर कानून और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के बिना बात नहीं बनेगी
Comments are closed.