पीएम मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, टीकाकरण की तारीखों का होगा ऐलान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9जनवरी।
कोरोना टीकाकरण को लेकर देश में तैयारियों जोरो-शोरों से जारी है। इस बीच सोमवार यानी 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। पीएम की बैठक शाम 4 बजे आयोजित होगी। यह बैठक कोरोना टीकाकरण को लेकर बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के बाद सोमवार को ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की तारीख का ऐलान हो सकता है।
दरअसल, यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने वाली है। शुक्रवार से वैक्सीनेशन के लिए जरूरी लॉजिस्टिक्स की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। सभी राज्यों में ड्राई रन के रूप में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना फैलने के एक साल के अंदर ही भारत ने दो कोरोना वैक्सीन विकसित की।
Comments are closed.