समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 7जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध रणनीतिक और वैश्विक हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साझेदारी के पीछे दोनों पक्षों की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति है.
जॉर्जिया के तीसरे कांग्रेस (संसदीय) जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले ड्रियू फर्ग्यूसन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनियाभर में, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है.फर्ग्यूसन ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंध रणनीतिक और वैश्विक हैं. ये संबंध मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से निर्देशित हैं. ये लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के प्रति सम्मान के साझा मूल्यों पर आधारित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली नेतृत्व के लिए आपका आभार और मैं आशा करता हूं कि आपकी यात्रा सार्थक होगी.’
वहीं, भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने मंगलवार को कहा कि दोनों देश अपने-अपने मामलों में समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन इनसे निपटने के लिए उनके पास मिलकर काम करने का बेहतर अवसर है. उन्होंने कहा, ‘भारत-अमेरिका संबंध कई स्तरों पर बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम दो लोकतंत्र हैं. हमारे संविधान ‘हम लोग’ से शुरू होते हैं. ऐतिहासिक रूप से हमारे मूल्य समान हैं और हमारे सामने समान चुनौतियां हैं.’जयपाल ने वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी इंपैक्ट समिट से इतर बातचीत में कहा, ‘यह स्पष्ट है कि भारत को दुनिया में अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए वाशिंगटन आमंत्रित किया है. वह 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय रात्रिभोज भी देंगे. मोदी उसी दिन कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे, जिससे वह अमेरिका की संसद को दो बार संबोधित करने वाले तीसरे विश्व नेता बन जाएंगे.
वहीं, भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रतिष्ठित नेता अजय जैन भूटोरिया ने कहा है कि इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी का प्रमाण है. भूटोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि भारत ने उनके नेतृत्व में विकास देखा है.उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह यात्रा हमारे दो महान देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी का प्रमाण है. यह परिवार और दोस्ती के गर्मजोशी भरे बंधन की पुष्टि करती है, जो अमेरिका और भारत के लोगों को एकजुट रखते हैं.’
भूटोरिया ने कहा कि इस यात्रा का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि यह अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत कर रही है तथा प्रशांत क्षेत्र में मुक्त, खुले, समृद्ध और सुरक्षित संबंधों के लिए साझा प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ा रही है.
Comments are closed.