खेलों में तब तक भाग नहीं लेंगे जब तक सभी मुद्दे नहीं सुलझ जाते- साक्षी मलिक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 जून।भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान आज सोनीपत में महापंचायत कर रहे है. जिसमें किसान यूनियन समेत वह सभी संगठन शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन दिया था. इस बीच पहलवान साक्षी मलिक का एक बयान सामने आया है.

साक्षी मलिक मीडिया से करते हुए कहा है कि ‘हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा.’ उन्होनें आगे कहा कि आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं हैं कि हम हर दिन किस मानसिक रूप से गुजर रहे हैं.

वहीं महापंचायत शुरू होने से पहले बजरंग पूनिया ने कहा, ‘जो हमारे समर्थन में खड़े हैं हम उनके सामने सरकार के साथ हुई बातचीत पर चर्चा करेंगे.’ बता दें इस महापंचायत का हिस्सा बनने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान आज दोपहर सोनीपत पहुंचे. पहलवानों का कहना है कि वो इस बैठक में सरकार से हुई बातचीत के बारे में बात करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे. इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी कोई निर्णय ले सकते हैं.

इससे पहले, बुधवार (7 जून) को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए पहलवानों को आमंत्रित किया था. इसी के चलते बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक मंत्री के आवास पहुंचे और विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे, अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद उन्होनें कहा था कि वह कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे.

वहीं, सरकार ने पहलवानों को 15 जून तक चार्जशीट फाइल हो जाने का भरोसा दिया. इस बीच बृजभूषण ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह अच्छा है, अगर (पहलवानों और सरकार के बीच) कोई समझौता हुआ है तो दिल्ली पुलिस 15 जून तक मामले में अपनी जांच पूरी कर लेगी. हम खेल समिति के साथ है और अब सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है.

Comments are closed.