यूपी में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, कानपुर के चिड़ियाघर में पक्षियों की मौत

समग्र समाचार सेवा
कानपुर,10जनवरी।

भारत के कई राज्यों के बाद अब कानपुर में भी बर्ड फ्लू पहुँच गया है। कानपुर के चिड़ियाघर में पक्षियों की मौत हो गई। इन पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गये हैं। इसके बाद चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर के मुर्गे-मुर्गियों को मारा जा रहा है।

जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि चिड़ियाघर में कुछ मरे हुए परिंदों में बर्ड फ्लू का वायरस पाए जाने के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और चिड़ियाघर के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमण जोन घोषित किया गया है। इस सीमा के अंदर सभी कुक्कुट फार्म पर अभियान चलाकर संक्रमण के संदेह में आने वाली मुर्गी-मुर्गों को नष्ट किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने जिले की चिकन तथा अंडे की सभी दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिये कहा है। साथ ही मुर्गे-मुर्गियों तथा गैर-प्रसंस्कृत कुक्कुट मांस की खेप के कानपुर जिले की सीमा में दाखिले पर एहतियातन पाबंदी लगा दी गई है।

Comments are closed.