क्‍यूएस वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्‍बे को भारत में प्रथम और विश्‍व में 149वां स्‍थान मिला है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जूनक्‍यूएस वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्‍बे को भारत में प्रथम और विश्‍व में 149वां स्‍थान मिला है। आईआईटी बॉम्‍बे ने उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष 172वें स्‍थान से ऊपर उठकर इस वर्ष 149वां स्‍थान हासिल किया है। क्‍यूएस वर्ल्‍ड रैंकिंग में पहली बार आईआईटी बॉम्‍बे को शीर्ष 150 विश्‍वविद्यालयों में स्‍थान मिला है।

आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधुरी ने कहा कि शिक्षण में उत्कृष्टता आईआईटी बॉम्बे के लिए मुख्‍य प्रेरक बिंदु है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्‍द्र शेखर ने वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्‍बे के 149वें स्‍थान प्राप्‍त करने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आज भारत के विश्‍वविद्यालय विश्‍व स्‍तर में गिने जाते हैं।

Comments are closed.