इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा डीडीसीए के नए अध्यक्ष चुने गए है। रजत शर्मा के पक्ष में 54.40 फीसदी मत पड़े। जबकि राकेश कुमार बंसल को उपाध्यक्ष चुना गया है, राकेश कुमार बंसल को 48.87 फीसदी मत मिले। डीडीसीए का चुनाव 27 से 30 जून को हुआ था जिसके परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।
डीडीसीए का अध्यक्ष चुने जाने के बाद रजत शर्मा ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनपर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वो सभी के साथ मिलकर एक पारदर्शी व्यवस्था के तहत काम करेंगे। रजत शर्मा का कार्यकाल तीन साल का होगा।
4 दिनों तक चली चुनावी प्रक्रिया में 72 फीसदी मतदान हुए थे। कुल 2791 डीडीसीए सदस्यों ने इस चुनावी प्रक्रिया में अपना मत दिया। बताया जा रहा है कि अबकी बार के चुनाव में मतदान के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ।
Comments are closed.