देश भर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16जनवरी।
देश भर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सें देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने के बाद देश में कोरोना की वैक्सीन लगने का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन भारत में हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

पहले दिन तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है। इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च किया। बता दें कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश में तकरीबन 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।

Comments are closed.