समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,10जुलाई। भारत और मलेशिया ने आज व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की विविधता की विस्तार से समीक्षा की। मलेशिया यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन से क्वालालम्पुर में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने चौथे दशक के लिए भारत मलेशिया रक्षा सहयोग की रूपरेखा पर चर्चा की। राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिन की यात्रा पर कल क्वालालम्पुर पहुंचे। उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और बड़े स्तर पर सामरिक साझेदारी सुदृढ करने पर केंद्रित है पूरे क्षेत्र में शांति और समृद्धि भारत और मलेशिया के आपसी हित में है। दोनों देशों के बीच मजबूत और बहुमुखी संबंध हैं। जिनका विस्तार रक्षा और सुरक्षा सहित कई सामरिक क्षेत्रों में हुआ है।
Comments are closed.