मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तम चंद शर्मा का 88 वर्ष की उम्र में निधन
एसकेबी आरोग्यधाम में उत्तम चंद शर्मा ने ली अंतिम सांस
समग्र समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर, 13जुलाई। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तम चंद शर्मा का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है।
पत्रकारिता जगत में प्रसिद्ध उत्तम चंद शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें बुखार आने के बाद एसकेबी आरोग्यधाम में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
शर्मा भारतीय प्रेस परिषद समेत अन्य मीडिया संस्थाओ में लंबे समय तक जुड़े रहे थे और मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर लिया। उनके निधन से पत्रकारिता को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
बता दें कि शर्मा की अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे दक्षिणी सिविल लाइन स्थित उनके आवास से नयी मंडी शमशानघाट के लिए रवाना होगी।
Comments are closed.