समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जनवरी।
पाकिस्तान के औषधि नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने चीनी कंपनी सिनोफार्म के कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी है। इससे पहले उसने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की स्वीकृति दी थी। जानकारी के मुताबिक डीआरएपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आसिम राउफ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने सिनोफार्म के टीके को पंजीकृत करा लिया है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने पहले ही सिनोफार्म के कोविड-19 टीके की 11 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है और इसके आयात की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस के कारण 11,055 लोगों की जान जा चुकी है।
Comments are closed.