समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जुलाई। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए विपक्ष की आलोचना की है। संसद के बाहर आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो सरकार द्वारा पेश विधेयकों को पारित होने से रोके। उन्होंने कहा कि विपक्ष न तो चर्चा में भाग लेता है और न ही विधेयक पारित होने में सहयोग करता है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार निर्धारित समयावधि में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है और सरकार के पास संख्या बल है।
Comments are closed.