मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की आलोचना संबंधी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी आदेश पर भड़के तेजस्वी, सीएम नीतीश को कहीं ये बड़ी बात
समग्र समाचार सेवा
पटना, 22जनवरी।
बिहार में सोशल मीडिया पर मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की आलोचना संबंधी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी नीतीश कुमार सरकार के फरमान पर भी जमकर राजनीति शुरू हो गई है औऱ तो और इस आदेश के बाद तेजस्वी यादव खास भड़के हुए नजर आ रहे है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश को खुली चुनौती दी है और कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार की सरकार उन्हें गिरफ्तार करे।
60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फँसाती है।
CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।👇 https://t.co/wDJfoMqgjT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021
जाने क्या है मामला-
दरअसल, बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी आर्थिक अपराध विंग ने एक आदेश में राज्य सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक और गलत सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शिकायत करे।
इस फैसले के तुरंत बाद भड़के तेजस्वी यादव ने कहा कि 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है, निर्दोषों को फंसाती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि अब मुझे इस आदेश के तहत गिरफ्तार करो।
Comments are closed.