समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मामले को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कई विवादित बातें भी कहीं. जिसे संसद की कार्यवाही से निकाल दिया गया है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में 13 बार हत्या शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने दो बार कत्ल शब्द का इस्तेमाल किया. एक बार मर्डर और दो बार देशद्रोही और एक बार प्रधानमंत्री कहा था. ये सब लोकसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया दिया गया है. राहुल गांधी के भाषण से हत्या, कत्ल और प्रधानमंत्री की नाम को हटाया गया है.
उधर, राहुल गांधी के भाषण से शब्दों को हटाने के मामले पर लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है. अधीर रंजन चौधरी ने का कहना है कि सदन की कार्यवाही से राहुल गांधी के भाषण को हटाया गलत है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में यदि कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है…राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता को अपमानित किया जा रहा है…मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इसपर विचार करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका ‘अहंकार देश को वैसे ही जला रहा है, जैसे रावण के अहंकार ने लंका को जला दिया था. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन उन्होंने कहा, “अगर हम लोगों की आवाज सुनना चाहते हैं, तो हमें अपने अहंकार को कुचलना होगा. लंका को हनुमान ने नहीं जलाया, बल्कि इसे रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा बल्कि रावण के अहंकार ने उसे मारा.
‘आप पूरे भारत में मिट्टी का तेल फेंक रहे हैं. आपने मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंका और फिर आग लगा दी. अब आप हरियाणा में ऐसा कर रहे हैं. आप पूरे भारत को जलाने की कोशिश कर रहे हैं और आप भारत को मारने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताई.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ”जब मैंने कहा कि भारत जन-जन की आवाज है, दिल की आवाज है तो उस आवाज की भारत में हत्या कर दी गई. इसका मतलब है कि मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई है. मणिपुर के लोगों को मारकर आपने मणिपुर की हत्या कर दी है. आप राष्ट्र-विरोधी हैं क्योंकि आपने भारत माता की हत्या की है. उन्होंने कहा, ”यही कारण है कि आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते क्योंकि उन्होंने मणिपुर में और मणिपुर के लोगों के दिलों में भारत की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि जब तक आप (भाजपा) हिंसा बंद नहीं करते तब तक आप भारत की हत्या कर रहे हैं.
Comments are closed.