स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वाइब्रेंट गांवों के सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों, मछुआरों को किया गया आमंत्रित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अगस्त। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण के अवसर पर पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि भाग लेंगे।
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर वाइब्रेंट गांवों के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना बनाने में सहायक रहे श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता और देश के विभिन्न भागों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं सहायक रहे और काम करने वाले लोगों को इस वर्ष नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।
महाराष्ट्र से हर घर जल योजना के तीन कार्यकर्ता विशेष अतिथि के रूप में 15 अगस्त, 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे। ऐसे पचास कार्यकर्ता अपने परिवारों के साथ लगभग 1,800 व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार द्वारा पूरे भारत में जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित करने और समारोहों का हिस्सा बनने की यह पहल ‘जनभागीदारी’ के विजन के अनुरूप की गई है।
समारोह देखने के लिए आमंत्रित 50 कार्यकर्ताओं में से तीन महाराष्ट्र से हैं। चंद्रपुर जिले के लाखापुर की रहने वाली चंद्रकला मेश्रम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वह और उनके पति नई दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने से बहुत प्रसन्न हैं।
उन्होंने हर घर जल योजना के बारे में कहा कि लाखापुर में 300 से अधिक परिवार रहते हैं। हर घर जल योजना लागू होने से पहले उनके गांव में पानी की कमी थी। हर घर जल योजना ने जल की समस्या को हल करने में सहायता की है और गांव में 148 स्थायी जल पाइपलाइनें प्रदान की हैं। इससे गांव में जीवन स्तर सुधारने में मदद सहायता मिली है।
Chandrakala Meshram, who hails from Lakhapur, in Chandrapur District appreciated the initiative saying that she and her husband are very happy to be invited for the #IndependenceDay Ceremony at Red Fort, New Delhi.#IDC2023 #SpecialGuestsIDC pic.twitter.com/UJNjyRKNBu
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) August 11, 2023
Comments are closed.