जालंधर से आप सांसद सुशील रिंकू ने खुद को जंजीरों में बांध किया प्रदर्शन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अगस्त। आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील रिंकू ने आज संसद परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया। रिंकू ने अपने आप को लोहे की जंजीरों में जकड़ कर आजाद करो…आजाद के नारे लगाए। सिर पर शहीद-ए-आजम वाली बसंती रंग की पगड़ी पहन कर रिंकू ने संसद भवन के बाहर चक्कर लगाया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वह अकेले ही अपने आप को लोहे की जंजीर में बांध कर वहां पर प्रदर्शन कर रहे थे।

रिंकू जब संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहां पर राहुल गांधी भी आए। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे। राहुल गांधी सुशील रिकूं के पास आए और उनसे हाथ मिलाया।

Comments are closed.