‘डर है कि सरकार बनने के बाद मुझे पूछेंगे कि नहीं,’ उमा भारती का छलका दर्द, सिंधिया का भी लिया नाम

उमा को नही मिला जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 3सितंबर।  कभी मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता रहीं पूर्व सीएम उमा भारती को पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं दिया है. इस पर उनका कहना है कि मुझे तो अब डर है कि सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे कि नहीं. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, तो मैंने भी बनवाई, प्रचार किया.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने कहा है कि जनआशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया. मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, तो मैंने भी बनवाई, प्रचार किया. मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया. मुझे तो अब डर है कि सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे कि नहीं. उमा के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती.

Comments are closed.