उद्योगपतियों के परम मित्र मोदी जी ने अबकी मीडिया उद्यमी सुभाष चंद्रा का हज़ारों करोड़ रुपये माफ़ कर दिया!
जितेंद्र कौशल सिंह
सुने हैं कि जी मीडिया समूह का करोडों रुपये का लोन माफ कर दिया गया..? किसी कंपनी को दिए गए बैंक लोन में कंपनी के मालिकों की पर्सनल गारंटी भी होती है…
तो वह गारन्टी की सम्पत्ति नीलाम क्यों नहीं हुई… किसी किसान का होता है तो उसका मांस सरकार चिमटी से नोच लेती है लेकिन चंदा जी पर पहुंचे तो चंद्रा जी पर इतनी मेहरबानी क्यों..?
जी ग्रुप की ही कंपनी जी लर्निंग जो किडजी नाम से देश के गली मोहल्ले तक मे बच्चों के स्कूल चलाती है , उसके स्कूल और ब्रांड नाम को नीलाम कर वसूली क्यों नहीं की गई ..?
सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का..!
गिरिजेश वशिष्ठ-
उधर सुभाष चंद्रा का 6900 करोड़ रुपया माफ हो गया है. Zee वाले सुभाष चंद्रा पर यस बैंक का 8400 करोड़ कर्ज था। पहले उसमें से 1900 करोड़ माफ़ कर दिया गया। बचा 6500 करोड़।
फिर अब दूसरे राउंड में 6500 करोड़ का 75% माफ हो गया। अब सुभाष चंद्रा को सिर्फ 1500 करोड़ बैंक को देना है।
यानी लगभग 7000 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से सुभाष चंद्रा पर लुटा दिया गया। ये पैसा कहां से आया?
2014 से लेकर 2022 तक 12 लाख करोड़ रुपये इसी तरह अरबपतियों की कर्ज माफी पर लुटाए गए हैं।
ये पैसा सरकार के पास कहां से आता है बताने की ज़रूरत नहीं है. इस पैसे का भुगतान आप हम जैसे ईमानदार लोग करते हैं.
साभार- https://www.bhadas4media.com/
Comments are closed.