सनातन धर्म विवाद पर पीएम मोदी ने दिखाई सख्ती, कहा- उदयनिधि स्टालिन को देना होगा उचित जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6सितंबर। सनातन धर्म पर हो रहे विवाद पर पीएम मोदी ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन को उचित जवाब देना होगा। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान पर सही से जवाब दें। साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों से इंडिया बनाम भारत पर कुछ नहीं बोलने को कहा है।

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि G-20 समिट के दौरान VIP क्लचर को न अपनाएं और जिसको जो ड्यूटी दी गई है वहां मंत्री समय पर पहुंचें। बता दें कि तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयान के कारण देशभर में निशाने पर है।

Comments are closed.