बीजेपी और जेडीएस गठबंधन पर बोले एचडी कुमारस्वामी- सीट बंटवारे को लेकर अभी नही हुई कोई चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर। कर्नाटक में बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार (10 सितंबर) को कहा कि उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के साथ कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर जवाब दिया.

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि अब तक, सीट बंटवारे या किसी भी चीज पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम दो या तीन बार सौहार्दपूर्ण ढंग से मिल चुके हैं. बाद में देखते हैं क्या होने वाला है. हम एक साथ आ रहे हैं और इससे पहले कुछ बातों चर्चा कर रहे हैं. लोगों को इसकी जरूरत है क्योंकि कांग्रेस राज्य को लूट रही है.’

एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इससे हमें बड़ी ताकत मिली है और इससे हमें एक साथ लोकसभा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.’ बता दें कि, बीजेपी ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 सीटें जीतकर परचम लहराया था, जबकि उसके समर्थित निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और जेडी(एस) एक-एक सीट पर विजयी रहीं.

Comments are closed.