भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सहयोग, नवाचार और साझा प्रगति का प्रतीक बनने का भरोसा देता है: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह साझा सहयोग आकांक्षाओं एवं सपनों की यात्रा को विस्तार प्रदान करते हुए सहयोग, नवाचार व साझा प्रगति का प्रतीक बनने का भरोसा देता करता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा है:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साझा आकांक्षाओं एवं सपनों की यात्रा पर आगे बढ़ते हुए भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सहयोग, नवाचार व साझा प्रगति का प्रतीक बनने का वायदा करता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इतिहास सामने आ रहा है, यह गलियारा मानवीय प्रयास तथा महाद्वीपों में एकता का प्रमाण बन सकता है।

Comments are closed.