आज प्रधानमंत्री ‘टीम जी20’ के साथ करेंगे संवाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम 6 बजे भारत मंडपम में ‘टीम जी20’ के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। संवाद के बाद रात्रि भोज का आयोजन भी होगा।

इस संवाद में लगभग 3000 लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है। इसमें विशेषकर वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इसमें विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इस संवाद में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी शामिल होंगे।

Comments are closed.