मणिपुर का मुद्दा उठाने सस्पेंड किया और माफियाओं वाली भाषा बोलने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई- आप नेता संजय सिंह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी और भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दल हमलावार हैं. बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को संसद में आतंकी, उग्रवादी के साथ ही धर्म को लेकर अपशब्द बोलने वाले रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर निशाना साधा है.

संजय सिंह ने कहा कि मैंने जब मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर संसद में बात की तो मुझे संसद से निलंबित कर दिया गया. एक ज़रूरी मुद्दे पर बोलने नहीं दिया गया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद माफियाओं की तरह भाषा संसद में बोल रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये बीजेपी की गुंडई है. रमेश बिधूड़ी ने एक सांसद को आतंकी कहा. गुंडों और माफियाओं वाली भाषा का इस्तेमाल किया. दानिश अली का अपमान पूरे विपक्ष के सांसदों का अपमान है. मैंने जब मणिपुर का ज़रूरी मुद्दा उठाया था तो मुझे सस्पेंड कर दिया था, लेकिन अब रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जब इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था तब बीजेपी के अन्य सांसद, जो मंत्री भी रहे हैं, बैठे मुस्कुरा रहे थे. इस पूरे घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर चर्चा है और संसद में इस तरह की भाषा बोलने को लेकर कार्रवाई की मांग हो रही है.

Comments are closed.