समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23सितंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. एक दिन पहले हुई वोटिंग के बाद आज DUSU चुनाव के लिए मतगणना हुई. 26 राउंड की मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये गए. इस चुनाव में ABVP ने परचम लहराया है. ABVP को दिल्ली यूनिवर्सिटी की चार में से तीन सीटें मिली हैं, जबकि NSUI को एक सीट से संतोष करना पड़ा है. डूसू चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. ABVP आरएसएस की छात्र ईकाई है. जबकि NSUI कांग्रेस की छात्र ईकाई है.
DUSU के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर ABVP के उम्मीदवारों को जीत मिली है. जबकि उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में पहुंचा.
ABVP के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा चुनाव जीतकर DUSU अध्यक्ष बन गए हैं. जबकि ABVP की अपराजिता सचिव, सचिन बैसला संयुक्त सचिव बने हैं. तुषार डेढ़ा को 3115 वोटों की बड़ी जीत मिली है.
वहीं, NSUI के अभि दहिया को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है.
42 प्रतिशत मतदान हुआ था
चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि इस चुनाव में 42 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव में करीब एक लाख छात्र मतदान करने के लिए पात्र थे.
Comments are closed.