1 फरवरी से बदल जाएंगे रेलवे, ATM और रसोई गैस से जुड़े ये नियम..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,31 जनवरी।

कल से यानि 1 फरवरी से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे जिसमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और एटीएम से पैसा निकालने जैसे नियम शामिल हैं। बता दें कि एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भी पेश करेंगी जिसमें वह प्रोडक्ट पर सीमा शुल्क बढ़ा या घटा सकती है तो वह प्रोडक्ट आगे महंगे और सस्ते हो सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कल से क्या-क्या नियम बदल रहे हैं-

कल से बदल जाएंगे ये नियम आके लिए जानना है जरुरी-

– 1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा। हर महीने की पहली तारीख को कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं।

– पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। कल से पीएनबी ग्राहक गैर ईएमवी एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। पीएनबी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। नॉन ईएमवी एटीएम या गैर ईएमवी एटीएम वो होते हैं जिनमें एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता। इन मशीनों में डेटा कार्ड मैगनेटिक पट्टी के जरिये पढ़ा जाता है।

– कल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकती हैं। एयर इंडिया एक्सरप्रेस ने 1 फरवरी से नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है। एयर इंड‍िया एक्स प्रेस 1 फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी।

– कोरोना वायरस के कारण पिछले 10 महीने से बंद भारतीय रेलवे की ई-केटरिंग सेवा फिर से शुरू हो रही है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक फरवरी से भारतीय रेलवे ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि यह सुविधा अभी चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर ही उपलब्ध हो पाएगी।

– कोरोना के कारण कई महीनों से बंद देशभर के सिनेमाघर कल से पूरी तरह से खुल जाएंगे। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले तो थे पर किसी ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आज सरकार ने सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दे दिए हैं। इसके लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है।

 

Comments are closed.