पवन खेड़ा ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘सर्टिफाइड Liar’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. इसी को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया. यहां तक की उन्होंने मोदी को सर्टिफाइड लाइयर भी कह दिया.

पवन खेड़ा ने कहा, ‘कल पीएम मोदी मध्यप्रदेश में चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अपने 51 मिनट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया. जिस राज्य में 19 साल से उनकी सरकार है वहां भी उन्हें कांग्रेस का सहारा लेना पड़ रहा है, इसलिए कहते हैं ‘नींद हमारी… ख्वाब तुम्हारे.’

खेड़ा ने आगे कहा, ‘अगर थोड़ा सच बोलना शुरू कर दें तो हमारे सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी होंगे. महिला बिल जब पहले आया तो जो विरोध करने वाले थे उनमे अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह शामिल थे. 10 साल तक आप बिल नहीं लाए इसके बाद आपकी हिमाकत देखिए आप कहते हैं कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कोई सर्टिफाइड liar है तो वो है इस देश के प्रधानमंत्री, ऐसी छवि आज तक किसी प्रधानमंत्री की नहीं थी.’

खेड़ा ने ये भी कहा कि संसद में अभिनेत्रियां आती हैं, लेकिन राष्ट्रपति नहीं. राष्ट्रपति इसलिए भी नहीं आती हैं क्योंकि वो एक आदिवासी महिला हैं. राजस्थान में कहते हैं गहलोत सरकार ने कुछ काम नहीं किया जबकि गहलोत सरकार ने 250 कॉलेज खोले. जिस अजीत पवार को ये जेल में चक्की पीसने का वादा करते थे आज वो इनके साथ बैठकर बजट बनाते हैं. डिजिटल पेमेंट लाने के लिए नोटबंदी कर दी. क्या पूरी शाखा में ऐसे लोग आते हैं, जो ऐसे नमूने पैदा होते हैं.

Comments are closed.