समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 फरवरी।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लगभग 11 महीने बंद रहा राष्ट्रपति भवन अब एक बार फिर से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम जनता के लिए 6 फरवरी से खुलेगा।
जानकारी के मुताबिक यह शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन के अंदर मुगल गार्डन सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा।
सुरक्षा कारणों से मुगल गार्डन परिसर में पानी, दूध के बोतल, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेगी।
आगंतुक राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले की तरह 50 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा।
कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सुबह 10: 30 बजे, 12: 30 बजे, दोपहर 2:30 बजे के बीच तीन स्लॉट तय किए गए हैं। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 25 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान आगंतुकों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि का पालन करना होगा।
बता दें कि मुगल गार्डन के भीतर 12 गार्डन हैं जो अपनी गुणवत्ता के लिए मशहूर हैं। इनमें मुख्य रूप से मुगल गार्डन रेक्टेंगिल, लॉन व सर्कुलर तीन हिस्सों में बंटा है। इसके अलावा रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, स्प्रीचुअल गार्डन (जिसमें धर्म में वर्णित पेड़-पौधे लगे हैं) और कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क स्थित है।
कैसे जाएं मुगल गार्डन-
मुगल गार्डन देखने के लिए खुद की गाड़ी की बजाय मेट्रो से जाएं। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर उतरकर मुगल गार्डन जाया जा सकता है। मुगल गार्डन में चर्च रोड की तरफ गेट संख्या 35 से प्रवेश व निकासी का प्रबंध होगा।
Comments are closed.