नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए क्रॉस-कंट्री बाइक अभियान का आयोजन,कुल 150 महिला अधिकारी आरंभ करेंगी क्रॉस-कंट्री रैली
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अक्टूबर। देश की नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स के समूह “यशस्विनी” के साथ एक क्रॉस-कंट्री बाइक अभियान का आयोजन कर रहा है।
सीआरपीएफ की कुल 150 महिला अधिकारी 3 अक्टूबर, 2023 को तीन टीमों में विभाजित होकर क्रॉस-कंट्री रैली आरंभ करेंगी। ये टीमें 75 रॉयल एनफील्ड (350सीसी) मोटरबाइकों पर सवार होकर भारत के उत्तरी (श्रीनगर), पूर्वी (शिलांग), और दक्षिणी (कन्याकुमारी) क्षेत्रों से अपनी यात्रा शुरू करेंगी। अंत में, वे सभी टीमें 31 अक्टूबर, 2023 को होने जा रहे भव्य समापन के लिए गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकत्र होंगी । यह रैली 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए लगभग 10,000 किमी की दूरी तय करेगी। उनकी संबंधित यात्राओं के दौरान रास्ते में अनेक जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है, जिनमें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” (बीबीबीपी) के लक्षित समूहों जैसे स्कूली बच्चों और कॉलेज की लड़कियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी के कैडेटों, सीसीआई के बच्चों, एनवाईकेएस के सदस्यों, किशोरियों और किशोरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के साथ बातचीत तथा बीबीबीपी चैंपियंस का अभिनंदन शामिल है।
बल के संदेश “देश के हम हैं रक्षक” को प्रचारित करने के अलावा महिला बाइकर्स ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के सामाजिक संदेश को भी अपने अभियान में शामिल किया है। वे अपनी वर्दी और बैनरों पर गर्व के साथ बीबीबीपी लोगो प्रदर्शित करेंगी, इस प्रकार देशभर में इस उद्देश्य का समर्थन करेंगी।
Comments are closed.