एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर गिरी मुसीबतों की गाज, इस बार अमानतुल्लाह खान पर ईडी ने कसा शिकंजा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। ईडी (ED) ने मनी-लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापा मारा है. यह तलाशी Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है. न्यूज एजेंसी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि खान के ओखला आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

ईडी की तरफ से अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ये रेड पिछले साल उनके ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को लेकर डाली गई है. खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था.

पिछले साल ACB ने किया था गिरफ्तार
खान को Anti Corruption Branch (ACB) ने पिछले साल सितंबर में दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति में कथित अनियमितताओं, धन के दुरुपयोग और आधिकारिक पद के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

यह छापेमारी संघीय जांच एजेंसी की तरफ से आप सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी करने और उसके बाद राज्यसभा सदस्य को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे अमानतुल्ला खान छठी दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2015 के दिल्ली चुनाव में, अमानतुल्ला ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 60,000 से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से हराया था.

Comments are closed.