समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 6फरवरी।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अनिल देशमुख ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं, लेकिन मेरी सेहत अच्छी है। मैं अपील करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें। मैं कोरोना वायरस को मात देकर जल्द आपकी सेवा के लिए लौटूंगा।
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देशमुख कुछ दिन से पूर्वी विदर्भ क्षेत्र की यात्रा पर थे और गुरुवार को ही नागपुर लौटे हैं. अधिकारी ने बताया, ‘आज उनकी एहतियातन जांच की गई थी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. देशमुख फिलहाल नागपुर के अपने घर में हैं।’
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,628 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,38,630 हो गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में वायरस से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,255 हो गई।
Comments are closed.