कुमार राकेश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9नवंबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी किसानों से पैसा छीनती है. किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला?. 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और न एक OBC है. एक तरफ GST से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है. भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने?. 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 4000 किमी. की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा. इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की. कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 4000 किमी. की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा. इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की. कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे. राहुल गांधी ने कहा कि जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी. लेकिन जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली. इसलिए मैंने कहा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.
Comments are closed.