समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाजार इलाके में रविवार को आग लग गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. आज शाम तिलक नगर के मार्केट इलाके में भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद करीब दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम के वक्त सूचना मिली कि बाजार में कुछ दुकानों में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,”पुलिस और अग्निशमनकर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग नियंत्रण में है.’
#WATCH | Delhi | A massive fire broke out in the market area of Tilak Nagar earlier this evening. With the help of around two fire tenders at the spot, the fire was brought under control. No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/ql1U3EpE2L
— ANI (@ANI) November 12, 2023
Comments are closed.