‘कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है’- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 14नवंबर। चुनावी सभा को संबोधित करने बैतूल पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है- गारंटी पूरा होने की गारंटी.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी वीरों का सम्मान नहीं किया. यहां पीएम मोदी ने एक बार फिर मुफ्त राशन की बात की. उन्होंने कहा मैं देशवासियों को उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकता. परमात्मा ने मुझे शक्ति दी है, मैं चैन से नहीं बैठ सकता था. तब मैंने निश्चय किया कि कोई भी मां भूखी न सोए. तो मैंने सरकार के अन्न के भंडार खोल दिए.

पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पार्टी पर वार
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को डर है कि मोदी कहीं लॉकर न खोल दे. इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विदेश के कौन से चश्मे लगा रखे हैं? इनको देश की स्थिति का पता ही नहीं चलता है.

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुझे गाली इसलिए देते हैं, क्योंकि मोदी ने इनके भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी है. कांग्रेस अब सांतवें आसमान पर उड़ रही है। उसे गरीब दिखाई ही नहीं देते हैं। मैंने सुना कल एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के पास मेड इन चाइना स्मार्टफोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार…किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है.

Comments are closed.