छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दूसरा चरण: 11 बजे तक 19 फीसदी लोगों ने डाला वोट, पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण में आज 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि राज्य में मतदान की टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है. अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. वहीं, नक्सल प्रभावित 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक उम्मीदवार तृतीय लिंग का है. दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार रायपुर शहर पश्चिम में हैं, जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार डौंडीलोहारा सीट पर हैं. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 सीटों समेत 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहले फेज का मतदान हुआ था. पहले चरण में 78% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य में 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी. वहीं, BJP 15 सीटों पर सिमट गई थी. छत्तीसगढ़ चुनाव की वोटिंग से जुड़ी खबरों का अपडेट पाने के लिए पेज को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहें और हमारे साथ बने रहें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 19.65% वोटिंग हुई है.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमले की खबर आई है. नक्सलियों ने CRPF की टीम पर हमला किया है जानकारी के मुताबिक यह जवान वोटिंग बूथ पर तैनात थे.
कोरबा के रामपुर विधानसभा से पूर्व गृह मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने बंधुआ भाटा मतदान केंद्र संख्या 163 में जाकर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद मतदाताओें से बातचीत की.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 5.71% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा गरियाबंद में 10.50% और सबसे कम सक्ती में 2.69% वोट पड़े हैं.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, जनता जानती है किसे वोट देना है. लोग उस पार्टी को वोट देंगे, जिससे उनको लगेगा कि वह उनकी भलाई के लिए काम करेगी

Comments are closed.