पीएम मोदी ने फाइटर जेट तेजस में भरी उड़ान, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25नवंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तेजस विमान से भ्रमण किया है. वह शनिवार (25 नवंबर 2023) को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे. पीएमओ के मुताबिक वो तेजस जेट की मैन्यूफैक्चिरिंग हब (विनिर्माण) का निरिक्षण करने के लिए आए हुए थे.

मोदी सरकार रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर लगातार जोर दे रही है. उन्होंने इस बात को अक्सर जिक्र भी किया है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में ही रक्षा उपकरणों के विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा दिया है.

इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया था टेंडर
इंडियन एयरफोर्स ने हाल ही में 12 एडवांस सुखोई Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद करने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली एचएएल (HAL) को टेंडर जारी किया था.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक जिस 12 एडवांस सुखोई Su-30MKI को खरीदने के लिए एचएएल को टेंडर जारी किया गया था उसका निर्माण भारत में रूस के उपकरण के साथ साझेदारी कर किया जाएगा. रक्षा सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को अगले महीने (दिसंबर) तक प्रोजेक्ट के डिटेल के साथ टेंडर का जवाब देगी.

Comments are closed.