प्रधानमंत्री मोदी भारत मण्डपम में एआई पर वैश्विक साझेदारी के शिखर सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नई दिल्ली के भारत मण्डपम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह एक बहुपक्षीय पहल है, जिसके हित-धारकों का उद्देश्य इससे जुड़े प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अत्याधुनिक शोध और अनुप्रयोग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के सिद्धांत और व्यवहार के बीच की दूरी को पाटना है।

आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले विश्व के दिग्गज इस सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें इंटेल, रिलायंस जियो, गूगल, मेटा, पेटीएम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Comments are closed.