सीएम मोहन यादव का पहला एक्शन, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के आदेश पर किए हस्ताक्षर किए

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 14दिसंबर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही पहले राजनीतिक नियुक्ति वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

नए सीएम डॉ मोहन यादव कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पहला ही बड़ा फैसला लिया। सीएम ने मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में कैबिनेट की पहली बैठक की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों सहित हर जगह लाउड स्पीकर तेज आवाज में बजाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा लाउड स्पीकर तय मानकों के अनुरूप बजाएं। सीएम ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। लाउड स्पीकर की जांच के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ते बनाए जाएंगे।

बाबा महाकाल का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री के रूप में काम काज संभालने के पहले डॉ मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन गए और वहां महाकाल के दर्शन और पूजन किया. वहां से वो सीधे भोपाल लौटे और बैठक की।

Comments are closed.