काशी तमिल संगमम मंच भारत की एकता और विविधता का साक्षी है: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तमिल संगमम मंच को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को परिपुष्ट करने वाला, भारत की एकता और विविधता का साक्ष्य बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी एक बार फिर समृद्ध संस्कृतियों के उत्सव में, काशी तमिल संगमम के लिए लोगों का स्वागत करने की तैयारी कर रही है।

काशी तमिल संगमम का आयोजन 17 से 30 दिसंबर 2023 तक वाराणसी में किया जाएगा।

काशी तमिल संगमम की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा;

”अपार उत्साह है क्योंकि काशी एक बार फिर समृद्ध संस्कृतियों के उत्सव काशी तमिल संगमम के लिए लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह मंच भारत की एकता और विविधता का प्रमाण है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करता है।”

“காசி மீண்டும் ஒருமுறை பழமையான கலாச்சாரங்களின் கொண்டாட்டமான @KTSangamam திற்கு மக்களை உற்சாகமாக வரவேற்க தயாராகிறது. இந்நிகழ்வு இந்தியாவின் ஒற்றுமை மற்றும் பன்முகத்தன்மைக்கு ஒரு சான்றாகவும் ‘ஒரே பாரதம் உன்னத பாரதம்’ உணர்வையும் வலுப்படுத்துகிறது.”

Comments are closed.