गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l
- इनेलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर कोई ऐतराज नहीं – भूपिंदर हुडा के हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना सिरे चड़ती दिख रही है l. अभी तक इसके लिए नीतीश कुमार ही प्रयास कर रहे थे लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी कह दिया है कि हालांकि कॉन्ग्रेस सभी दस सीट पर चुनाव लडने को त्यार है लेकिन इनेलो के इसमें शामिल होने पर उन्हे कोई ऐतराज नहीं l कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस फार्मूले के तहत कांग्रेस सात, इनेलो दो और आम आदमी पार्टी एक सीट पर चुनाव लडेगी l आप फरीदाबाद सीट मांग रही है l वहा से सुनीता केजरीवाल भी उमीदवार हो सकती है l इनेलो को सिरसा, कुरूछेत्र और सोनीपत में से दो सीट मिल सकती है l राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि यदि यह सिरे चड़ गया तो अमित शाह के हरियाणा में दस कमल के फूल खिलाने के सपने को तगड़ी चुनौती मिलेगीl
- एक जागरूक पाठक- आप ठीक कह रहे हो जी। जाट तो खुद मज़ाक़ पसंद करते हैं हरियाणा की sense of humour तो मशहूर है। जाने माने पत्रकार प्रभाष जोशी ने हरियाणा के लालों के किस्से वाली मेरी किताब के प्रस्तावना में लिखा था” हरियाणा के लोग अपने लालों के कितने और कैसे मजे लेते हैं यह बात तो इन किसो से साफ होती ही है, इनसे हरियाणवी समाज का हास्य बोध और इन लालों का अपने समाज से निकट का संबंध भी स्पष्ट और स्थापित होता है l यहां के नेता इनका बिल्कुल बुरा नहीं मानते और अगर आप इनके दोस्त हैं तो मजे लेकर खुद ही अपने पर बने किस्से को सुना भी देंगे l दूसरे पर तो हर कोई हंस लेता है लेकिन हरियाणा के लोगो में खुद पर हंसने का मादा है जो पूरे विश्व में कहीं भी नहीं मिलेगा l
Comments are closed.