यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के हुए 20M (2 करोड़) सब्सक्राइबर्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले नेता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28दिसंबर। पीएम मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में पीएम मोदी ने दुनिया के अपने तमाम प्रतिद्वंदी नेताओं को काफी पीछे छोड़ा है. पीएम के यूट्यूब पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स  हो गए हैं.

पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो  हैं जिनके चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की  तीसरे नंबर पर हैं जिनके सब्सक्राइबर्स 11 लाख हैं. तीसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन  हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं.

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं. पिछले साल फरवरी में मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था. नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं.

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में पीएम मोदी ने दुनिया के अपने तमाम प्रतिद्वंदी नेताओं को काफी पीछे छोड़ा है. पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं. पिछले साल फरवरी में मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था.

मोदी के चैनल पर सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं जिनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं.  केवल दिसंबर 2023 में पीएम मोदी के चैनल का कुल व्यूज 22.4 करोड़ है जो कि एक रिकॉर्ड है.

एक वेबसाइट के अनुसार अगर PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं तो वो सालाना करीब 8.8 मिलियन डॉलर ( भारतीय मुद्रा के मुताबिक करीब 66 करोड़ 54 लाख रुपये ) की कमाई अपने चैनल से करते हैं. (हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि एनडीटीवी राजस्थान नहीं करता)

Comments are closed.