पीएम ने किया महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) अयोध्या को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी यहां पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट  का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह नई ‘अमृत भारत’  और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. एयरपोर्ट के पास  मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यहां 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी है. PMO की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम मोदी के दौरे के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हैं और शहर को फूलों, भित्ति चित्रों और तोरण द्वारों से सजाया जा रहा है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पीएम की सुरक्षा में 3,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं.

Comments are closed.