दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ी पहली फ्लाइट, ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा विमान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में शनिवार को नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से इंडिगो की पहली फ्लाइट भी रवाना हुई है. पहली फ्लाइट रवाना होने से पहले इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही उड़ान के दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. अब फ्लाइट रवाना होने से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन आशुतोष शेखर अपने संस्थान का आभार जता रहे हैं कि उन्हें पहली फ्लाइट की कमान दी गई.

कैप्टन आशुतोष शेखर ने किया यात्रियों का वेलकम
न्यूज एजेंसी ने एएनआई ने यह वीडियो शेयर किया है. इसमें कैप्टन आशुतोष शेखर कहते दिख रहे हैं, “मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि मेरे संस्थान इंडिगो ने मुझे इस योग्य समझा. मुझे इस महत्वपूर्ण फ्लाइट की कमान दी गई है. ये बड़ा ही हर्ष का विषय है इंडिगो संस्थान के लिए. उम्मीद करते हैं आपकी यह यात्रा हमारे साथ सुखद और मंगलमय हो.” आशुतोष शेखर ने इस दौरान अपनो सहयोगियों का भी परिचय कराया. साथ ही जय श्री राम के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया. इस दौरान यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सभी ने जय श्री राम के नारों के साथ उड़ान भरी.

यह है एयरपोर्ट की खासियत
बताया जा रहा है कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चरण-1 को लगभग 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बनाया गया है. इस एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है, जो सील में लगभग 10 लाख पैसेंजर्स की सेवा में तैयार रहेगा. टर्मिनल भवन के अंदर स्थानीय कला और अद्भुत चित्रों से भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाया गया है. बता दें कि टर्मिनल भवन एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट, सौर ऊर्जा संयंत्र और इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है.

Comments are closed.