पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में रोकी गई ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन और गाजीपुर बॉर्डर बंद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18फरवरी।
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन 12 बजे से शुरू हो चुका है, जो 4 बजे तक चलेगा। इन चार घंटों में सुरक्षा के मद्देनजर एक तरफ जहां देश भर में रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तो वहीं राजधानी दिल्ली में विभिन्न जगहों पर निगरानी तेज कर दी गई है। दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है तो वहीं गाजीपुर बॉर्डर को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

वहीं पटना में भी जाप समर्थकों ने ट्रेनें रोकीं।

दिल्ली में नांगलोई रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको’ आंदोलन के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

-पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर पटियाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

किसानों के रेल रोको अभियान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये रेल रोको नहीं, रेल खोलो आंदोलन है। यह दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा।

Comments are closed.