केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता की व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,09फरवरी।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
X प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न मिलना एक महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश के इतिहास को प्रतीकात्मक विज़न, बुद्धिमत्ता और राजनीति से आकार देने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को सबसे अस्थिरता के समय से समावेशी प्रगति के युग में सुरक्षित ले जाने में पीवी नरसिम्हा राव जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।अमित शाह नरसिम्हा राव जैसे राजनेता और बुद्धिजीवी को सम्मानित करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट किया।
Bharat Ratna to Former Prime Minister PV Narasimha Rao Garu is a befitting tribute to the legendary statesman who shaped the history of our nation with an iconoclastic vision, intellect, and statesmanship. The contributions of PV Narasimha Rao Ji in navigating our economy safely… pic.twitter.com/ygfD2WC5ub
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2024
Comments are closed.