नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार : बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी के 12 और जेडीयू के 9 MLA बने मंत्री, इन विधायकों ने ली शपथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 मार्च। बिहार में नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह में हुआ है. राज्यपाल ने नए मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं. बीजेपी के 12 और जेडीयू के 9 विधायक मंत्री बने हैं. अब तक बीजेपी की रेणु देवी, नीरज कुमार सिंह, मंडल पांडे और जेडीयू के अशोक चौधरी, लेसी सिंह शपथ ले चुके हैं. कुल 21 विधायक मंत्री पद की शपथ ली. नीरज सिंह बबलू बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. इन विधायकों को मंत्री पद की शपथ राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने दिलाई.

JDU के ये विधायक बने मंत्री: जेडीयू कोटे से विधायक सुनील कुमार, शीला मंडल, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, मदन सहनी मंत्री बन रहे हैं.

BJP के ये मंत्री बने विधायक: वहीं, बीजेपी के विधायक जनक राम, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, रेणू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह बब्लू, कृष्णनंदन पासवान, हरी सहनी, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह मंत्री बन रहे हैं.

चुनाव से ठीक पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में अलग अलग वर्गों से आने वाले विधायकों को जगह दी गई है. जनरल, ओबीसी, एससी वर्ग से लेकर महादलित वर्ग के विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.

राज्य मंत्रिपरिषद में 30 से अधिक सदस्य हो सकते हैं, वर्तमान में मंत्रियों की कुल संख्या नौ है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत तीन भाजपा से मंत्री हैं जबकि मुख्यमंत्री समेत चार जदयू से मंत्री हैं. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन भी मंत्री हैं.

Comments are closed.